ट्रेन का सफर (Train jorney)

ट्रेन का सफर~
आज छुट्टियाँ खत्म हो रही थी। मुझे कॉलेज लौटना था, जरूरत का सारा सामान अपने बैग में रख लिया था।
घर से लौटते समय मैं बहुत मायूश था आँखों आँसूओ से भरी थी।
सभी से मिलते-2 मुझे देर भी हो गयी थी।
जैसे-तैसे करके मैं स्टेशन पर पहुँच गया पर ट्रेन अभी कुछ देरी से आ रही थी।
मैंने स्टेशन पर ही कुछ खानें का सामान और पढ़ने के लिए उपन्यास ले ही रहा था कि तभी ट्रेन के आने का संकेत हो चुका था।
मैं ट्रेन की तरफ भागा और जाकर जल्दी से एक सीट पर बैठ गया।
ट्रेन के चलने का संकेत हो गया, अभी ट्रेन को चले कुछ ही समय हुआ था की मुझे नींद आने लगी।
मैं अपना सर दोनों पैरों के ऊपर रखकर सोने लगा।
थोड़ी देर बाद जब मेरी नींद खुली तब मेरी नजर एक चाँद से खूबसूरत चेहरे पर पड़ी जो कि मेरे सामने ही बैठी थी।
मेरी नजर उसपर रुक सी गयी, लेकिन उस लड़की ने अपनें मुँह को गुस्से से दूसरी तरफ घुमा लिया।
मुझे याद नही है कि मैंने अपनी इस छोटी सी ज़िन्दगी इतनी खूबसूरत लड़की पहले कभी देखी भी हो।
उसको देखने की मुझे दोबारा हिम्मत तो नही पड़ रही थी पर उसके चेहरे की मासूमियत और प्यारी सी मुस्कान मुझे उसकी तरफ देखने को मजबूर कर रही थी।
मैं बार-2 चुपके से उसको देखने की कोशिश तो कर रहा था पर साथ मे डर भी लग रहा था क्योंकि जितना मासूम चेहरा था उससे भी ज्यादा  उसकी  गुस्से वाली नजरें मेरी सरारती हरकतों पर निगरानी भी कर रही थी।
ट्रेन की रफ्तार कुछ धीमी हुई शायद कोई स्टेशन आने वाला था।
ट्रेन के रुकते ही भीड़ का एक बड़ा सा टुकड़ा मेरे ही कोच में आ गया।
उसमे से कुछ बदमाश लोग थे जो की मेरे सामने बैठी लड़की को बड़ी गंदी तरीके से घूर रहे थे।
मैं उनको कुछ कहने के लिए उठा ही था कि अगला स्टेशन आ गया और वो सब वही उतर गये।
उस लड़की ने मुस्कुराते हुए अपना मुँह पीछे की तरफ घूमा लिया पर जहाँ तक मुझे दिख रहा था की वो अभी भी मुस्कुरा रही थी।
थोड़ा समय गुजरा ही था कि मुझे फिर से नींद आने लगी। मैंने अपना सर पीछे की तरफ सीट पर रखा ही था अचानक कि मेरी नजर उस पर पड़ी वो मुझे देखकर मेरी ही जैसे सोने की एक्टिंग कर रही थी।अब उसकी इस शरारत भरी नजरो से मुझे नींद कैसे आ सकती थी।
मैं सीधा होकर बैठ गया और उसे फिर से देखनें लगा पर वो अब पास में ही बैठी एक महिला से बात करने लगी।
बात करते-२ वो चुपके से अब मेरी तरफ अपनी छुपी हुई नजरो से देख भी ले रही थी।
मेरी तरफ उसका थोड़ा सा भी ध्यान नही था पर उस महिला से बात करते हुए वो बार-बार चुपके से मेरी तरफ देखकर मुस्कुरा भी रही थी.....

मैं बस यही सोच रहा था कि किसी तरह से वो मेरी तरफ कैसे भी करके देखने लगे..? 
मैं बार-बार खड़ा होता और बैठ जाता ताकि वो ऐसी हरकतो से वो मेरी तरफ देखने लगे पर वो मुझे अभी भी नही देख नही रही थी।
तभी मुझे फोन की घण्टी सुनाई दी,देखा तो उसी महिला का फोन बज रहा था
उस महिला ने लड़की से माफी माँगते हुए फोन पर बात करने लगी।
उस लड़की ने मेरी तरफ मुस्कुराते हुए देखा और अपने बैग से एक कागज निकालकर उसमें चुपके से कुछ लिखनें लगी।
थोड़ी देर बाद उठकर बाहर की तरफ चली गयी।
कुछ ही पलों के बाद मैं भी उसके पीछे चला गया।
मुझे बाहर देखते ही उसनें वो कागज मुझे पकड़ाया और अन्दर बैठने के लौट गयी।
उस कागज को जेब मे रखते हुए मैं भी अंदर की तरफ लौट गया।
अन्दर पहुँचकर देखा तो उस सीट पर वो लड़की थी ही नही।
मैंने आगे बढ़कर भी देखा पर वो दूर दूर तक कहीं भी दिखाई नही दे रही थी।
मेरे दिल में उसको देखने की बेचैनी सी बढ़ ही रही थी।
ट्रेन की रफ्तार कुछ धीमी हुई वो जाकर स्टेशन पर रुकी ही थी कि मैं बाहर की तरफ खड़ा हो कर ये देख रहा था कि वो शायद मुझे कहीं दिख जाए पर वो कहीं भी नही दिखाई दे रही थी।
ट्रेन स्टेशन को छोड़ चुकी थी,गेट पर खड़ा होकर मैं अभी भी उसको देखने की कोशिश कर रहा था,पर वो कही भी मुझे दिख नही रही थी।
उदास होकर मैं अपनी सीट पर आकर बैठ गया।
मैं बहुत हैरान था,ऐसा मेहसूस हो रहा था जैसे कि मेरी कोई अपनी चीज़ मुझसे खो गयी हो।
जब कुछ पलों के बाद मैं रिलैक्स हुआ तो उसका दिया हुआ कागज अपनी जेब से निकाल कर देखने के लिए खोला पर उसमे कुछ भी नही लिखा था।
बार -बार पलट कर देखा पर उसमें सच मे कुछ भी नही लिखा था।
उसने मुझे बेवकूफ बनाया था,पर थोड़ी देर पहले उसके द्वारा दिखाया गया प्यार क्या झूठा था..?
अगर बेवकूफ बनाना ही था,तो ये सादा कागज देने की क्या जरूरत थी..?
अब मैं और भी ज्यादा दुःखित था।
खिड़की की तरफ मुँह करके बाहर की तरफ तेज़ी से गुजर रही दुनियाँ को देख रहा था।
अचानक से मेरा ध्यान टूटा क्योंकि बहुत सारे लोग ट्रेन से उतर रहे थे।
मुझे भी यही पर उतरना था,बैग को उठाते हुए बोझिल मन से बाहर निकलते हुए बार-बार पीछे मुड़कर देख रहा था कि शायद वो लड़की कहीं दिख जाए पर वो वहाँ थी ही नही जो दिखे..?
ट्रेन से उतरने का मेरा मन नही कर रहा था,ऐसा लग रहा था,कुछ अभी छूटा हुआ है।
ट्रेन से उतरते ही प्लेटफार्म पर खड़ा होकर,मैं सोच रहा था कि शायद "ट्रेन का सफर और एक छोटी सी अधूरी मोहब्बत का सफर बस इतना ही था"।..
                                      ~राहुल वर्मा
English translation ~
Train jorney..
The holidays were coming to an end today.  I had to return to college, had kept all the things I needed in my bag.
I was very disappointed while returning from home, my eyes were full of tears.
I was too late to meet everyone.
Somehow I reached the station but the train was still coming late.
I was taking some food items and novels to read at the station itself when there was a signal of the arrival of the train.
I ran towards the train and hurriedly sat down on a seat.
There was a signal for the train to start, it was only a short time after the train started that I started falling asleep.
I started sleeping with my head on both feet.
After a while when I woke up, my eyes fell on the beautiful face of a moon which was sitting in front of me.
My eyes stopped on her, but the girl turned her face angrily to the other side.
I can't remember that I have ever seen such a beautiful girl in this short life.
I didn't have the courage to look at him again, but the innocence and sweet smile on his face made me look at him.
I was trying to see him secretly, but at the same time I was feeling scared because even more than the innocent face, his angry eyes were also monitoring my mischievous antics.
The speed of the train slowed down a bit, maybe a station was about to come.
As soon as the train stopped, a large part of the crowd came in my own coach.
There were some miscreants among them who were staring in a dirty way at the girl sitting in front of me.
I had just got up to tell them something that the next station had arrived and they all got down.
The girl smiled and turned her face backwards but as far as I could see she was still smiling.
After a while, I started falling asleep again.  I had just kept my head on the seat backwards that suddenly my eyes fell on her, she was acting like me to sleep. Now how could I sleep with this mischievous look of her.
I sat up straight and started looking at her again but now she started talking to a lady sitting nearby.
While talking, she was secretly looking at me with her hidden eyes.
She did not pay even a little attention towards me, but while talking to that woman, she was smiling again and again looking at me secretly.
I was just thinking that somehow he started looking at me anyway..?
I used to stand and sit again and again so that she started looking at me with such antics but she still was not looking at me.
Then I heard the phone ringing, I saw that the same lady's phone was ringing.
The woman apologized to the girl and started talking on the phone.
The girl looked at me smiling and took out a paper from her bag and started writing something secretly in it.
After a while she got up and went outside.
After a few moments I too went after him.
As soon as she saw me outside, she grabbed me that paper and returned to sit inside.
Keeping that paper in my pocket, I also went back inside.
After reaching inside, she saw that there was no girl on that seat.
I went ahead and looked but she was not visible anywhere even far away.
There was a growing uneasiness in my heart to see him.
The speed of the train slowed down a bit, she had stopped at the station that I was standing outside to see that she might be visible to me somewhere, but she was not visible anywhere.
The train had left the station, standing at the gate, I was still trying to see her, but she was nowhere to be seen.
Depressed, I came to my seat and sat down.
I was very surprised, I felt as if I had lost something of my own.
 When I was relaxed after a few moments, I took out the given paper from my pocket and opened it to see but nothing was written in it.
Looked back again and again but nothing was really written in it.
He fooled me, but what was the love shown by him a while back was false..?
If I had to make a fool, then what was the need of giving this plain paper..?
Now I was even more sad.
Faced towards the window, he was looking at the world rapidly passing outside.
All of a sudden I lost my focus because a lot of people were getting off the train.
I had to get down on this too, lifting the bag, coming out of the burdened mind, I was looking back again and again to see that maybe that girl could be seen somewhere but she was not there, who was seen..?
I didn't feel like getting off the train, it felt like something was missing.
Standing on the platform as soon as I got off the train, I was thinking that maybe "the journey of the train and the journey of a small incomplete love was just that"...
                                          ~Rahul Verma

Comments

Popular posts from this blog

First attempt

मजबूरी..✍️(Helplessness) अनूठा प्यार

A little poem..✍️✍️gazal