That girl(Part-1)✍️✍️


वह लड़की-(भाग-1)- ✍️✍️
आज दफ्तर के कामों से मैं बहुत ज्यादा थका था।
बालकनी में बैठकर सिगरेट सुलगाते हुए बाहर चल रही गाड़ियों की आवाजें सुन रहा था और आते जाते हुए लोगो को देख रहा था।
तभी दरवाजे की घंटी बजने से मेरा ध्यान टूटा।
दरवाजे पर मेरा दोस्त था।उसने दूध का पैकेट मुझे पकड़ाते हुए कॉफी बनानें के लिए बोलकर कुछ खाने के लिए लेने फिर से बाहर चला गया।
मैं कॉफी बनानें के लिए किचेन की तरफ गया और बर्तन ढूढ कर दूध को गरम करने के लिए मैंने गैस स्टोव जलाई ही थी,कि नीचे से किसी के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी।
मैंने बालकनी से नीचे की तरफ देखा तो मेरा दोस्त किसी एक लड़की से झगड़ रहा था।
दूर बिखरी हुई सब्जियाँ और दवाइयों की कुछ बोतलें ये बयाँ कर रही थी कि ऐसा मेरे दोस्त के टक्कर से हुआ होगा।
मैंने आवाज देते हुए अपने दोस्त को वहाँ से जानें के लिए बोला और वह वहाँ से चला गया।
मैं नीचे उतरकर गया और बिखरी हुई सब्जियों को समेटने में उसकी मदद की फिर ऊपर लौट आया।
वो अभी भी वही पर खड़ी थी।
मैं इशारे से उसे जाने के लिए बोल रहा था पर उसका कोई जबाब नही आया।
तभी उधर से आते हुए एक आदमी ने दूर पड़ी हुई छड़ी उठाकर उस लड़की पकड़ाते हुए बोला कि 'इरम' जाओ तुम्हारे पापा इंतजार कर रहे है।
वो लड़की अंधी थी,मैं एकदम चौक सा गया था।
एक पल के लिए मुझे लगा था कि वो मेरे बारे में सोच रही थी।
अगले भाग के लिए बने रहे✍️✍️.





English translation-

That girl (part-1)- ✍️✍️
Today I was very tired of office work.
Sitting on the balcony, smoking cigarette, I was listening to the voices of the vehicles running outside and was watching the people coming and going.
Then the doorbell broke my attention.
There was my friend at the door. He grabbed a packet of milk and spoke for making coffee and forgot something to eat. He went out again for the lane.
I went towards the kitchen to make coffee. And after finding the utensil I lit a gas stove to heat the milk. There was a loud shouting from below.
When I looked down from the balcony, my friend was fighting with one of the girls.
A few vegetables and bottles of medicines scattered away were telling me that this must have happened due to the collision of my friend.
I called my friend to go from there, and he left from there.
I went down and helped him in collecting the scattered vegetables and then came back upstairs.
She was still standing there.
I beckoned to let him go.  But he did not get any answer.
Just then,a man coming from there picked up the stick lying away. While holding that girl, he said, 'Go Irm', your father is waiting.
That girl was blind.I was absolutely shocked.
For a moment I thought she was thinking about me.
Stay tuned for the next part✍️✍️.





Comments

Popular posts from this blog

First attempt

मजबूरी..✍️(Helplessness) अनूठा प्यार

A little poem..✍️✍️gazal