That girl(last part)✍️✍️ (an unique love story)

वह लड़की(आख़िरी भाग)✍️✍️

अगली सुबह उठकर घर के सारे काम निपटा ही रहा था,तभी मेरी नजर बाहर की तरफ पड़ी।
वो लडक़ी बाहर की तरफ जा रही थी,मैं सारे काम छोड़कर नीचे की उतरकर गया और उसके एकदम सामने खड़ा हो गया।
वो कुछ बोल पाती इससे पहले मैंने उससे अपने दिल की सारी बातें यह तक कि प्यार का इजहार भी कर दिया।
वो बिना कुछ बोले ही आगे बढ़ गयी ,मैं अभी भी वही पर खड़ा था।
पीछे मुड़कर देखा तो वो काफी दूर निकल चुकी थी।
मैं अपनें कमरे की तरफ लौटते हुए बहुत ज्यादा दुखी था।
बार बार यही सोच रहा था कि इतनी जल्दी सब कुछ नही बोलना चाहिए था।
मैं दफ्तर में अपनी कही हुई बातों को याद करके असहज महसूस कर रहा था।आज मैं कल से ज्यादा उदास था।
दफ्तर से छुट्टी लेकर आज मैं घर जल्दी लौट आया था कुछ करने में मन नही लग रहा था।
बालकनी पर बैठकर उसका इंतजार करने लगा।
वो आज फिर से नही आई थी।
उसके मोहल्ले की हलचल ने मेरे दिल की बेचैनी और बढ़ा दी थी। मेरे दिल की धड़कने बढ़ सी गयी थी।
मैं नीचे उतर कर गया बाहर बहुत भीड़ थी,लोग बहुत धीमी धीमी आवाज में पुलिस वालों से कुछ बातें कर रहे थे।
मैंने थोड़ा हिचकिचाते हुए पूछा,तो उसमें से एक इंसान ने रुँधे हुए गले से बोला 'इरम' की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई।
मेरा दिल धक से बैठ से गया। मैं खुद को सम्भाल न सका और वही पर ही पड़ी कुर्सी पर बैठ गया।
मुझे काफी देर तक होश ही नही रहा।
होश आने के बाद मैं कमरें में बैठकर कल अपनी हुई सारी बातों को सोचकर बहुत पछता रहा था और अंदर ही अंदर बहुत घुटन सी महसूस कर रहा था।
क्या थी वो मेरी दिमाक नही पर दिल बखूबी जानता था।
अभी उस घटना को बीते हुए करीब एक साल हो गया है पर मैं अब भी खुद को शर्मिन्दा महसूस करता हूँ।
खुद को खूब रोकता हूँ कि उसके बारे में न सोचूँ पर "कहाँ रुकते है खयालों के मंजर यूँ ही रोक देने से"।
धन्यवाद..✍️








English translation-

That girl(last part)✍️✍️
Woke up the next morning and was doing all the household work, then my eyes turned to the outside.
The girl was going out, I left all the work and went downstairs and stood in front of her.
Before she could speak anything, I told her all the things in my heart,even expressing love.
She went ahead without saying anything,I was still standing there.
Looking back again and again but she had gone far enough.
I was very sad to return to my room.
Repeatedly thinking that everything should not have been spoken so soon.
I was uncomfortable sitting in the office remembering what I said to her.
Today I was more depressed than yesterday.
Today, after taking leave from office,I returned home early, did not feel like doing anything.
Sitting on the balcony waiting for her.
She did not come again today.
The disturbance of her locality had further aggravated my heartlessness.My heart beat was increased.
I got down the stairs. There was a lot of crowd outside, people were talking to the policemen in a very slow voice.
When I asked a little hesitantly, one of the people said that 'Iram' died in a car accident with a broken neck.
My heart went out of shock.I could not handle myself and sat on the chair lying there.
I was not conscious for long.
After regaining consciousness,I was sitting in the room thinking about all the things that happened yesterday and was feeling very suffocated inside.
What was it, my mind did not know but my heart know very well.
It has been almost a year since that incident, but I still feel ashamed of myself.
I still keep myself from not thinking about her but "How can I stop myself from remembering and thinking".
Thank you..✍️



Comments

Popular posts from this blog

First attempt

मजबूरी..✍️(Helplessness) अनूठा प्यार

A little poem..✍️✍️gazal