That girl(part-2)✍️✍️ an sad love story

वह लड़की (भाग-2)✍️✍️..

अब मुझे उसके बारे में जाननें की जिज्ञासा हो रही थी।
पड़ोसियों से पूछने पर पता चला कि पीछे की कॉलोनियों में अपनें बूढ़े माता पिता के साथ रहती है।
एक प्रिंटिंग प्रेस में टाइपिंग का कुछ काम करके अपनी और माता पिता की जरूरतों को पूरा करती है।
मैंने थोड़ा संकोच करते हुए फिर से पड़ोसियों से पूछा कि इससे पहले तो मैंने इस लड़की को यहाँ कभी नही देखा।
इसपर पड़ोसियों ने जबाब दिया कि अभी कुछ दिन पहले ही ये लोग यहाँ रहने के लिए आये हैं।
इतना पूछकर मैं वहाँ से अपनें कमरें में लौट आया और कॉफी बनाने के लिए फिर से किचेन में चला गया।
तभी मेरा दोस्त वापस नमकीन के कुछ पैकेट लिए दरवाजे पर खड़ा था।
मैंने कॉफी का प्याला अपनें दोस्त को पकड़ाते हुए पास के ही सोफे पर बैठकर खुद भी कॉफी पीने लगा।
मेरा दोस्त पहले कुछ बुदबुदा रहा था फिर अचानक से तेज़ आवाज में बोलनें लगा कि वो लडक़ी खुद ही आकर टकराई और मुझपर चिल्ला रही थी।
मैं चुप था और सिर्फ उस लड़की के बारे में सोच रहा था कि कितनी दिक्कतें आती होंगी उसकी जिंदगी में.?
कॉफी पीकर मैं बेडरूम में सोने के लिए चला गया।
नींद आ ही नही रही थी पूरी रात उसके बारे में सोचता रहा।
सुबह उठा और सारे काम निपटा कर दफ्तर चला गया।
आज दफ्तर में भी काम करने में मन नही लग रहा था।
बस उस लड़की का ख़याल दिमाक में बार बार आ रहा था।
दफ्तर में छुट्टी हुई,मैं बालकनी पर बैठकर उस लड़की के आने का इंतजार करनें लगा।
वो आज नही आई मैं उदास था और जाकर सो गया।
आखिरी भाग के लिए बने रहें..✍️



English translation-

That girl(part-2)✍️✍️..
Now I was curious to know about her.
On asking the neighbors, it was found that they live in old colonies with their old parents.
By doing some typing work in a nearby printing press, she meets her and parents' needs.
I hesitantly asked the neighbors again that I had never seen this girl here before.To this the neighbors replied that just a few days ago these people had come to live here.
After asking this much, I returned to my room
And went to the kitchen again to make coffee.
After few moments later my friend stood back at the door with a few packets of snacks.
I grabbed my cup of coffee, sitting on a nearby couch while holding my friend and started drinking coffee myself.
My friend had been bubbling a few times and then suddenly said in a loud voice that the girl had come and crashed on her own and was screaming at me.
I was silent and just thinking about that girl how many problems must have come in her life.?
After drinking coffee I went to sleep in the bedroom.
I was not able to sleep and kept thinking about her all night.
Woke up in the morning and finished the work and went to office.
Even today, I could not feel working in the office Just that girl was thinking again and again in my mind.
As I returned to the office, I sat on the balcony waiting for the girl to come.
She did not come today, I was sad and went to sleep.
Stay here for the last part..✍️✍️



Comments

Popular posts from this blog

First attempt

मजबूरी..✍️(Helplessness) अनूठा प्यार

A little poem..✍️✍️gazal